फर्रुखाबाद- यूपी बोर्ड परीक्षा के इंटर के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। नकल के लिये बदनाम रहे जनपद का रिजल्ट इस बार 76.47 प्रतिशत रहा। अब इसे नकल का खेल कहें या ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की अकल, जनपद के 10 सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों में से 8 मोहम्मदाबाद के दुर्गम क्षेत्रों के दो कालेजों के ही हैं।
विदित है कि जनपद कई दशक से बोर्ड परीक्षा में नकल के लिये प्रदेश स्तर पर बदनाम रहा है। पहले तो दूसरे जनपदों के ही नहीं दूसरे प्रदेशों तक के छात्र यहां से हाईस्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षा देने आते थे। बदले समय के साथ कुछ लोगों में कुछ जागरूकता का प्रभाव जरूर आया है परंतु आज भी जनपद में नकल माफिया का जलवा कायम है। हाल ही निलंबित हो चुके जिलाविद्यालय निरीक्षक नंद लाल यादव के निलंबन के पीछे भी कुछ नकलमाफिया द्वारा मुख्यमंत्री के कान भरना ही बताया जा रहा है। विगत परीक्षा के दौरान नंदलाल यादव ने कई स्कूलों में छापेमारी कर नकल पकड़ी थी। डीआईओएस पर हमला तक किया गया। कई के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। परंतु किसी का आज तक बाल बांका नहीं हुआ। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडियेट परीक्षा के परिणाम के अनुसार जनपद का परिणाम 76.47 प्रतिशत रहा है।
सर्वाधिक अंक पाने वाले दस छात्रों में पहला स्थान सीपीवीएन कायमगंज के गोरव का है। दूसरे, चौथे व सातवें नंबर पर श्री महिपाल शास्त्री इंटर कालेज बबना के छात्रों का कब्जा है, जबकि तीसरे, पांचवे व सातवें स्थान पर श्री पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेंद्र नगर मोहम्मदाबाद का कब्जा है। सातवें स्थान पर तीन छात्राओं ने 466 अंक पाकर अनूठा रिकार्ड बनाया है। आठवें स्थान पर कनौडिया कालेज की छात्रा शिखा शुक्ला व श्री महिपाल शास्त्री इंटर कालेज बबना की सीमा यादव ने 465 अंक पाकर स्थान बनाया है। श्री महिपाल शास्त्री इंटर कालेज बबना बाबू सिंह यादव के परिवार का कालेज है जबकि श्री पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेंद्र नगर मोहम्मदाबाद राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव का कालेज है। इन दोनों कालेजों में जनपद के दस में से आठ टॉपर होना अपने आप में उल्लेखनीय तथ्य है। यदि यह छात्र सचमुच अपनी मेहनत से इस स्थान तक पहुंचे हैं तो समचमुच उनके माता-पिता व कालेज स्टाफ दोनों ही बधाई के पात्र हैं।
//