नाली, पानी व सड़कों से महरूम बार्ड 18 के नागरिकों ने डीएम से लगायी गुहार

Uncategorized

FARRUKHABAD : बरसात आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं, हर बार की तरह इस बार भी नगर पालिका प्रशासन शहर को तालाब में तब्दील होते देखना चाहता है। इसी बजह से शहर के मुख्य नालों तक की बरसात से पूर्व सफाई नहीं करायी गयी है। शहरवासी अभी से ही इसको लेकर खासे चिंतित दिखायी दे रहे हैं। इसी को लेकर बार्ड 18 के नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपकर समस्याओं से रूबरू कराया है।

shyam sunder lalla[bannergarden id=”8″]

नागरिकों ने कहा है कि मोहल्ला तलैया फजल इमाम से निकलने वाले नाले जोकि लालदरबाजा, नरकसा होता हुआ अंगूरीबाग जाता है की सफाई लगभग 15 वर्षों से नहीं करायी गयी है। जिससे हर वर्ष बरसात के मौसम में मोहल्ला जलमग्न हो जाता है। बार्ड में कई हैन्डपम्प भी रीबोर होने के लिए पड़े हैं। इसके साथ ही बार्ड में लगायी गयीं स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। लेकिन उन्हें कोई भी देखने वाला नहीं है। डूडा द्वारा बनवायी गयी घटिया सड़कों का पुनः निर्माण कराया जाये। मोहल्ले में अधिकांश गलियों में आज तक लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। बार्ड में नियमित सफाई भी नहीं हो रही है।

[bannergarden id=”11″]

सभासद रन्नो वर्मा पत्नी पूर्व सभासद श्यामसुन्दर लल्ला ने कहा है कि उनके बार्ड की समस्याओं का निस्तारण अगले एक सप्ताह में नहीं किया गया तो वह लोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि वह मंगलवार को होने वाले तहसील दिवस के बाद उनके बार्ड का निरीक्षण करेंगे। यदि विकास कार्यों में इस तरह की शिथिलता बरती जा रही है तो कार्यवाही के साथ ही विकास कार्यों को कराया जायेगा।