डबल ड्यूटी से परेशान शिक्षामित्रों को एडीएम ने टरकाया

Uncategorized

FARRUKHABAD : अध्यापकों की कमी से जूझ रहे प्राइमरी स्कूलों में मानदेय पर तैनात किये गये शिक्षामित्रों के सहारे अब लगभग पूरी शिक्षा व्यवस्था होती जा रही है। शिक्षा व्यवस्था तो शिक्षामित्रों के सहारे थी ही उसके साथ ही बीएलओ से लेकर शासन स्तर की सारी गणनायें भी इन्हीं शिक्षामित्रों के सर मड़ दी गयी हैं। जिससे शिक्षामित्र अब डबल बोझा पड़ने से असमंजस की स्थिति में आ गये हैं।

siksha mitra[bannergarden id=”8″]

रविवार को लगभग दो दर्जन शिक्षामित्र अपर जिलाधिकारी कार्यालय जा धमके। जिन्होंने अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार से समस्या को रखते हुए कहा कि उनको मात्र 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है। जून माह का मानदेय पहले से ही नहीं दिया जाता है। लेकिन जून माह के लिए उन्हें एक के बजाय दो दो ड्युटियां दे दी गयीं हैं। उनके पास पहले से ही बीएलओ की ड्यूटी थी। जिसके बाद उन्हें आर्थिक गणना की भी जिम्मेदारी थमा दी गयी है। तेज धूप व गर्मी में उन्हें इतना अधिक काम करना पड़ेगा।

[bannergarden id=”11″]

जिस पर अपर जिलाधिकारी ने शिक्षामित्रों को टरकाते हुए कहा कि वह शाम को जिलाधिकारी से बात करेंगे उसके बाद ही उनकी समस्याओं का हल निकाला जा सकेगा।