सचिन ने बांटे 168 विकलांगों को उपकरण

Uncategorized

FARRUKHABAD : राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव ने मोहम्मदाबाद स्थित एक कालेज में विकलांगों को उपकरण बांटे। जिसमें डेढ़ सैकड़ा से अधिक विकलांग लाभान्वित हुए।

sachin yadavमुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सचिन यादव के साथ मिलकर 90 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 8 विकलांगों को व्हील चेयर, 64 को बैसाखी व 6 को सुनने वाली मशीन प्रदान की। उपकरण वितरण का कार्यक्रम सामाजिक अनुसांधान संस्थान कानपुर के सौजन्य किया गया। शहर में भी आगामी 9 जून को उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में जिस विकलांग ने उपकरण प्राप्त नहीं कर पाया वह 9 जून के कार्यक्रम में अपना उपकरण प्राप्त कर सकेगा।

[bannergarden id=”8″]

कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से विकलांगों को बहुत अधिक उत्साह मिलेगा और विकलांग अपने अंदर पनपी हीन भावना को समाप्त कर पायेंगे।

सपा लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह ने कहा कि विकलांगों की मदद करना हर व्यक्ति अपने व्यवहार शामिल कर ले तो विकलांग उपेक्षित नजर नहीं आयेंगे। विकलांगों को प्यार और सहारे की जरूरत है। इस दौरान अरुण यादव एडवोकेट रनबीर सिंह, एस के शर्मा आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]