परिवहन विभाग के अधिकारी आजकल 0001 नंबर को लेकर काफी तनाव में हैं। इस नंबर को लेने के लिए नेताओं की जंग लखनऊ तक पहुंच गई है। परिवहन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक इस नंबर को लेकर सिफारिश कर चुके हैं।
मुजफ्फरनगर के परिवहन विभाग की सीरीज में 0001 नंबर आने वाला है। इस नंबर को लेकर नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा जोड़ ली है। विधायक पंकज मलिक, शामली के जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, चरण सिंह टिकैत, संजीव वशिष्ठ ने लखनऊ तक इस नंबर के लिए डेरा डाल दिया है।
[bannergarden id=”8″]
एआरटीओ प्रशासन इस नंबर को लेकर सबसे ज्यादा परेशान है। एआरटीओ प्रशासन जयशंकर तिवारी ने बताया कि विधायक पंकज मलिक को यह नंबर देने के लिए परिवहन मंत्री दुर्गाप्रसाद यादव उन्हें दो बार फोन कर चुके हैं।
संजीवनी ट्रैवल्स के संजीव वशिष्ठ को यह नंबर देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र आ चुका है। प्रदेश के राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान को यह नंबर देने के लिए दबाव बनाया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत यह नंबर अपने बेटे चरण सिंह टिकैत को दिलाना चाहते हैं।
[bannergarden id=”11″]
एआरटीओ का कहना है कि वह चारों से व्यक्तिगत प्रार्थना कर मामले का समाधान निकालने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है। यदि उत्तरांचल और पंजाब की तरह इस नंबर की बोली लगनी शुरू हो जाए तो सरकार का राजस्व बढ़ जाएगा और हमारा तनाव समाप्त हो जाएगा। हमने शासन को इस तरह का प्रस्ताव भेजा है।