आईटीआई प्रवेश परीक्षा: दो पालियों में बैठेंगे आईटीआई के 10770 अभ्यर्थी

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा में 10770 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

examआईटीआई की प्रवेश परीक्षा में 18 केन्द्रों पर परीक्षा होनी है। जिसमें जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज व एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ में प्रथम पाली में 425, द्वितीय पाली में 425 अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में प्रथम पाली में 600, द्वितीय पाली में 580, क्रिश्चियन इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 520, डीपीवीपी कालेज में 400, सरस्वती विद्यामंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपतपट्टी श्याम नगर में 500, एनएकेपी इंटर कालेज में 400, सिटी गर्ल्स कालेज में 375, कल्याण शिक्षण संस्थान इंटर कालेज टिकुरियन नगला में 600, के आर आर इंटर कालेज रेलवे रोड में 700, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 500, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज में 450, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज लोहाई रोड 575, मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कालेज खतराना 500, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में 550, रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में 450, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज 500, सेन्ट लारेन्स पब्लिक स्कूल में 870 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

जिसमें प्रथम पाली में 9340, व द्वितीय पाली में कुल 1430 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस सम्बंध में आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि परीक्षा सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जो अभ्यर्थी प्रवेशपत्र लेने के लिए कालेज नहीं आ पा रहे हैं वह ‘‘www.vppup .in’ पर लाग आन करके अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट से निकाला गया प्रवेशपत्र परीक्षा केन्द्र पर मान्य होगा। जिसे किसी भी प्रकार के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
[bannergarden id=”11″]