FARRUKHABAD : बरसात शुरू होने से अब कुछ ही माह शेष बचे हैं कि शहर के चोक नाले नालियां अब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं खुलवाये जा रहे हैं। पिछले वर्षों में बरसात के दिनों में नाले नालियां चोक होने की समस्या से जूझ चुके नागरिकों ने अभी से ही नाला सफाई करवाने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। यूथ अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले लगभग एक दर्जन लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर नाला सफाई करवाने की मांग की है।
नागरिकों ने कहा है कि भीकमपुरा स्थित नाला पिछले चार वर्षों से साफ नहीं करवाया गया है। मोहल्ले के छोटे बड़े नाले नालियां बजबजा रहे हैं। जिससे परेशान होकर मोहल्ले के नागरिकों ने मुख्यमंत्री की जनसभा में काले झण्डे दिखाने की चेतावनी दी थी। जिस पर पिछले 25 मई को एडीएम कमलेश कुमार व एसडीएम ने मौके पर जाकर नाला निरीक्षण किया। जिन्होंने नगर पालिका की लापरवाही को देखते हुए नाला सफाई करवाने का आदेश दिया। किन्तु नगर पालिका कर्मियों ने नाला सफाई में रुचि न लेते हुए नाले को जस का तस छोड़ दिया। सफाई कर्मियों के खिलाफ जांच करवाकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। यदि बरसात से पूर्व नाला सफाई का कार्य पूरा न किया गया तो यूथ अगेंस्ट करप्शन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगीं।
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह राजपूत, शशांक शेखर मिश्र, अतुल गुप्ता, रिशु दीक्षित, आयुष पाण्डेय, उमेश राठौर, रानू दीक्षित, पवन दीक्षित, पवन दीक्षित, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]