एक माह में शुरू होगी उत्कर्ष ट्रेन: जीआरएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद माडल स्टेशन पर पहुंचे जीआरएम उमेश सिंह ने स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान बताया कि एक माह में उत्कर्ष ट्रेन चलायी जायेगी। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों में बोगियां भी बढ़ाये जाने की बात चल रही है। एआरएम उमेश सिंह 11 बजकर grm railway umesh chanra40 मिनट पर 55325 पैसेंजर ट्रेन से फर्रुखाबाद माडल स्टेशन पर पहुंचे। उनके पहुंचने से पूर्व स्टेशन पर साफ सफाई इत्यादि करके पूरे स्टेशन को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया। सुबह से ही कर्मचारी स्टेशन की सफाई व पटरी तक धुलाई इत्यादि करने में जुट गये।

[bannergarden id=”8″]

ट्रेन से उतरते ही वह कुछ दूरी पर निरीक्षण करने गये और वापस आकर उन्होंने बताया कि कालिंदी ट्रेन में यात्रियों की असुविधा और भीड़ को देखते हुए कुछ कोच और जोड़े जायेंगे। साथ ही साथ उत्कर्ष ट्रेन को एक माह के अंदर शुरू करने की तैयारी विभाग कर रहा है। इस दौरान स्टेशन मास्टर जयप्रकाश श्रीवास आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]