खालिद मुजाहिद के परिजनों का मुआवजा लेने से इंकार

Uncategorized

लखनऊ। फैजाबाद कचहरी में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के आरोपी खालिद मुजाहिद के परिजनों ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (एसपी) सरकार द्वारा जारी छह लाख रुपये की मुआवजा राशि लेने से मना कर दिया।

Khali Mujahid2राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में छह लाख रुपये का चेक देने जौनपुर जिला स्थित खालिद के घर पहुंचे थे। लेकिन खालिद के ताऊ जहीर आलम ने साफ तौर पर चेक लेने से मना कर दिया। आलम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी धनराशि से कई गुना पैसा वह खालिद की पैरवी में खर्च कर चुके हैं। इस रकम को लेकर वह खालिद की आत्मा को दुखी नहीं करना चाहते।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह फैजाबाद जिला अदालत में पेशी के बाद लखनऊ जेल लौटते समय बाराबंकी में खालिद की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन मौत को एक सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा खालिद की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं।