एटा बस दुर्घटना: मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे के तीन भाई और बहनोई भी शामिल

Uncategorized

आगरा : रविवार आधी रात को जीटी रोड पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस नहर में गिरने से हुई दुर्घटना में 21 यात्रियों की मौत की पुष्‍टि प्रशासन द्वारा हो गई। कई लोग अभी लापता हैं। दो दर्जन लोगों को सकुशल निकाल लिया गया। जो लोग मारे गए उनमें दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे के तीन भाई और बहनोई भी शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को कुल 1.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री मानपाल सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन और रोडवेज अधिकारी यह संयुक्त रूप से करेंगे।

Bus3 Bus4रविवार देर रात 11:40 बजे के लगभग फर्रुखाबाद से आ रही अलीगढ़ डिपो की बस संख्या (यूपी-81-एए-9744) हाईवे पर जा रही थी। इस बीच ड्राइवर की नजर धोखा खा गई और एक पुल की रेलिंग न होने की वजह से हजारा नहर में जा गिरी। नदी में पानी का तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से यात्री फंस गए। चीख-चिल्लाहट होने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीएसी और गांवों से गोताखोर बुलाए। उन्होंने घायलों और मृतकों को बस से निकाला। सोमवार शाम सात बजे तक 21 लोगों के शव मिले थे। दुर्घटना में 23 लोगों को जीवित निकाल लिया गया। मृतकों में दुल्हन अफसाना निवासी लुहारी दरवाजा अलीगंज भी शामिल है। उसका एक दिन पूर्व ही फीरोजाबाद के आमिर पुत्र अयूब से निकाह हुआ था। इसके बाद परिवार दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था। हादसे में अयूब खां के तीन अन्य पुत्र आरिफ, आकिल, राहुल और दामाद जावेद की भी मौत हो गई। इसके अलावा मृतक अखिलेश निवासी कायमगंज की भी 12 मई को ही शादी हुई थी। इसके अलावा कुछ लापता बताए गए हैं। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गए। बस के चालक के बारे में माना जा रहा है कि वह बचकर भाग निकला।

एटा के डीएम  लोकेश एम, एसएसपी अजयमोहन ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह डीआइजी प्रकाश डी ने तो दोपहर में तो परिवहन राज्यमंत्री मानपाल सिंह ने घायलों के हालचाल लिए। उन्होंने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि यदि कोई मामले में ड्राइवर की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों को एक-एक लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये व सामान्य रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत मृतकों के परिवार के मुखिया को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं परिवहन विभाग की ओर से मृतकों को 50 हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता बतौर मिलेंगे।