फर्रुखाबाद का यश गुप्ता सिंधिया स्कूल का टापर

Uncategorized

YASH PHOTO138फर्रुखाबाद: सीबीएसई 2013 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही नए नए चेहरे निकल कर सामने आ रहे है| वो युवा जो अपने माँ बाप के साथ अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का सपना पाले है| नगर के व्यवसायी रोहित गुप्ता और निमिषा गुप्ता के पुत्र यश गुप्ता ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में बारहवी कक्षा में टॉप कर धमाका किया है| यश के पिता का ठंडी सड़क पर कोल्ड स्टोर का व्यवसाय है और माँ निमिषा मॉडर्न पब्लिक स्कूल संचालित करती है और प्रिंसिपल है| यश ने इंटर में कामर्स को चुना और 90 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया|-
yash result

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]