स्‍टेशन पर आरएएफ की चेकिंग से हड़कंप, धरे गये पांच अवैध वेंडर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुरक्षा की दृष्‍टि से ट्रेनों में अचानक चेकिंग का अभियान आरएएफ के माध्‍यम से चलाया जा रहा है। रविवार को फतेहगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर चेकिंग के दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्‍थिति रही। जीआपी जवानों के साथ मिलकर आरएएफ के जवानों ने यात्रियों का लगेज चेक किया। चेकिंग के दौरान स्‍टेशन पर सामान बेच रहे पांच अवैध वेडरों का भी चालान किया गया।

[bannergarden id=”8″]
अलीगढ़ से साहायक कमांडेट एके मिश्रा के नेतृत्‍व में आयी आरएएफ की टुकड़ी ट्रेनों में संदिग्‍ध वयक्‍तियों के यात्रा करने वालों, अवैध सामान इधर से उधर लाने-लेजाने वालों और बिना लाइसेंस के सामान बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिये अचानक चेकिंग का अभियान चला रखा है। इसी के तहत रविवार को फतेहगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर चेकिंग की कार्रवाई की गयी। श्री मिश्रा ने बताया कि उनकी टुकड़ी यह अभियान कानपुर सेंट्रल तक जारी रखेगी।RAF

[bannergarden id=”11″]