किस किस को मिला मुख्यमंत्री के हाथो लैपटॉप- देखे फोटो-2

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में लैपटॉप वितरण का ये दूसरा कार्यक्रम था| लखनऊ में सपा सर्कार के 1 साल के पूरा होने पर लैपटॉप वितरण की शुरुआत हुई थी| 18 लाख से ज्यादा लैपटॉप पूरे यूपी में बाटे जाने है| फर्रुखाबाद में ४९२८ लाभार्थियो को प्रथम चरम में लैपटॉप लेने का सौभाग्य मिला| जिसमे लगभग 50 बच्चो को मुख्यमंत्री के हाथो लैपटॉप दिया जाना था| मगर आनाडियो के चलते वितरण व्यवस्था धडाम हो गयी और बच्चे क्रमबद्ध होकर बच्चे नहीं आ पाए लिहाजा मुख्यमंत्री ने कुछ बच्चो को मंच से तो कुछ लाभार्थियो को मंच से नीचे आकर लैपटॉप बाटे| इन बच्चो को मुख्यमंत्री के हाथो लैपटॉप लेने का सौभाग्य मिला-
मंच से जिन छात्राओं के नाम पुकारे गये वह इस प्रकार हैं-
चमन बानो, हूर बानो, आकांक्षा कटिया, अल्‍का श्रीवास्‍तव, अंजुम परवीन, कल्‍पना अग्‍निहोत्री, दीक्षा यादव, दिव्‍या सिंह, महवश वारिस, अनामिका यादव, नेहा तिवारी, गोल्‍डी, आरती तिवारी, सुनयना बाजपेयी, नेहा शाक्‍य, अफरोज, अफसाना बानो, बबिता, अंबरीन, व दीपाली।
अब्‍दुल मुईद, तारिक अनवर, सूरज कुशवाहा, विनय दिवाकर, आफताब आलम, अंकित अग्‍निहोत्री, शैलेष कुमार शाकय, शिवम यादव, आमिर खान, आशुतोष तिवारी, सरताज, शुभम अग्रवाल, अभय शर्मा, प्रभात मिश्रा, प्रवेश कुमार शाक्‍य, सतेंद्र कुमार, स्‍वतंत्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, योगेश सिंह, अभिषेक शाक्‍य, आदित्‍य कुमार सिंह, आकाश भारती, कौशलेंद्र यादव।
Farrukhabad laptop 6Farrukhabad Laptop 7
Farrukhabad Laptop 8