नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया जाएगा। मार्च में हुई 12वीं की परीक्षा में कुल 1.82 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड की ओर से पहली बार 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित कर 12वीं का परिणाम पहले दिया जा रहा है।
[bannergarden id=”11″]
यह जेईई मेंस में शामिल छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। 10वीं का परिणाम 29 मई को घोषित किए जाने की संभावना है। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद के सहायक सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि 12वीं का परिणाम 27 मई को 10 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के लिए बोर्ड की ओर से पूरी तैयारी की गई है।
[bannergarden id=”8″]
परिणाम की घोषणा के लिए सीबीएसई नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर (एनआईसी), डिपार्टमेंट ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलॉजी का सहयोग लिया जा रहा है।