अखिलेश यादव की निरस्त हुई फर्रुखाबाद की बौध सम्मेलन सभा से फेसबुक पर एंटी सपा अभियान

Uncategorized

Facebookफर्रुखाबाद: 25 मई को संकिसा में आयोजित होने वाली बौध महोत्सव की सभा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा निरस्त होने से बौध अनुययियो में खासा रोष है| पूर्व प्रशासनिक अफसर टी प्रसाद, राज्य मंत्री अलोक शाक्य और नागेन्द्र शाक्य के साथ दर्जनों बौध समर्थको ने फर्रुखाबाद सहित आसपास के जनपदों में मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथि होने का जमकर प्रचार किया था| मगर अब आये कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री के संकिसा जाने की जगह कायमगंज में एक पुराने दोस्त अन्ने खां का कार्यक्रम हो जाने से अब संकिसा से लेकर कायमगंज तक गुटबाजी और गुस्से का इजहार हो रहा है| इससे अलोक शाक्य और टी प्रसाद सहित नागेन्द्र शाक्य की भी अच्छी खासी किरकिरी हो रही है|

अन्ने खां पिछले विधान सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत कठेरिया के विरोध में अपनी चची को चुनाव लडवा रहे थे| इस बात से भी स्थानीय कायमगंज के सपाई अनादर अन्दर ही नाराज है| उधर शाक्य वोट के मुकाबले मुस्लिम वोटो पर ज्यादा बल देने के तौर पर भी कायमगंज के अन्ने खां के घर का दौरा देखा जा रहा है मगर कुछ भी बौध समर्थक खास तौर पर शाक्य जाति के लोग अखिलेश के कार्यक्रम निरस्त होने से नाराज है और फेसबुक सहित अन्य सोशल साईट पर २०१४ में सपा को वोट न देकर हारने का अभियान चला रहे है- एक नजर ऐसी ही फेस बुक की एक पोस्ट पर-

सभी शाक्‍य समाज और बौद्य अनुयायियों से मेरा हाथ जोडकर निवेदन है कि आप अपने पुर्वज की की की जरा सी भी कदर करते हो तो सपा (समाजवादी पार्टी ) को विल्‍कुल बोट नही देना क्‍योकि अखलेश यादव ने हमारे पूर्वजो का अपमान किया है यहॉं ना आकर अगर तुम सबने मेरी बात नही स्‍वीकार की तो हमारे पूर्वज कभी भी माफ नही करेगें उन्‍हे हमारी सभ्‍यता और धर्म पर विल्‍कुल विश्‍वास नही किया बल्कि उस का खण्‍डन किया है एक बार किसी को गलती करने पर माफ किया जा सकता है लेकिन बार बार गलती करने पर माफ नही उसे सजा देने का अधिकार बनता है बैसे हमारा समाज उन्‍हे सजा दे नही सकता परन्‍तु एक ही रास्‍ता है 2014 लोकसभा चुनाव में सजा देनी है मेरी बात बहुत ही दिलों दिमाग में लेकर डालनी है जो इस बात का जरा सा भी ध्‍‍यान नही देता वो अपने आपको कभी माफ नही कर पायेगा मेरी आपसे बार बार यही विनती है कि 2014 में सपा को अपनी तागत का आन्‍दाजा दिखाना ही होगा ा

आपका अपना विकाश बाबू बौद्य नवाबगंज,फर्रूखाबाद सम्‍पर्क सूत्र्- ९९१८२३१६०८

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]