लखनऊ : पचास साल से ऊपर के पीएसी जवानों को आर्म्स पुलिस (एपी) में भेजे जाने के लिए परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर पीएसी को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पचास साल से अधिक उम्र के जवानों को अन्यत्र समायोजित किये जाने की योजना है।
[bannergarden id=”8″]
बुधवार को गृह सचिव आरएन उपाध्याय ने एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया कि पचास वर्ष से अधिक उम्र के जवान पीएसी में नहीं रहेंगे। उन्हें आर्म्स पुलिस में भेजे जाने के लिए परीक्षण का कार्य चल रहा है। यह कार्य कब तक पूरा हो जायेगा। इस संदर्भ में उपाध्याय ने बताया कि हर काडर की सेवा नियमावली होती है। काडर बदलने में तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती है। फिलहाल पचास साल से अधिक उम्र के जवानों का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है।
[bannergarden id=”11″]