उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा-2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया गुरुवार से शुरू होगी। इस बावत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है।
[bannergarden id=”8″]
आयोग सचिव की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक आगामी 23 मई से आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध रहेगा। इसी दिन से अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 जून तय की गई है। जबकि 26 जून तक आवेदन फार्म जमा किया जा सकेगा। कुल रिक्तियों की संख्या 125 है। आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है। हालांकि आयोग द्वारा जारी वर्ष 2013 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तिथि 12 मई को तय की गई थी। लेकिन अधियाचन आने में विलंब के कारण यह संभव नहीं हो सका।
[bannergarden id=”11″]