तहसील दिवस: शिकायतें 53, एक का भी निस्‍तारण नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित तहसीलद दिवस में कुल 53 शिकायतो का पंजीकरण किया गया, परंतु अफसरों की भारी भरकम फौज एक का भी मौके पर निस्‍तारण नहीं कर सकी।

वैसे तो तहसील दिवस कार्यक्रम की अध्‍यक्ष्‍ता जिलाधिकारी पवन कुमार को करनी थी। परंतु इसी सप्‍ताह प्रस्‍तावित मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की व्‍यस्‍तता के चलते उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार  ने ही कमान संभाली। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के पंजीकरण में आनाकानी, शिकायतों के निस्‍तारण न होने व यहां तक कि फर्जी निस्‍तारण तक कर दिये जाने की घटनाओं के चलते आम जनता का अब व्‍यवस्‍था से भरोसा उठने लगा है। इसी के चलते मंगलवार को मात्र 53 शिकायतें ही दर्ज की गयीं। जिलास्‍तरीय अधिकारियों की पूरी फौज की दिन भर तहसील दिवस में मौजूदगी के बावजूद एक भी फरियादी की शिकायत का मौके पर निस्‍तारण नहीं हो सका।

अरूण प्रताप सिंह निवासी चिलपुरा की ओर से दी गयी शिकायत में कहा गया है कि फर्जी प्रमाणपत्रो से नियुक्‍त अध्‍यापकों के विरुद्ध शिकायत के बावजूद बीएसए उनको प्रोन्‍नति का तोहफा देने की तैयारी में है। प्रोन्‍नति के लिये जारी वरिष्‍ठता सूची में भी इन अध्‍यापकों के नामों को सम्‍मिलित किया गया है। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि इन अध्‍यापकों के विरुद्ध जांच से पूर्व इनकी प्रोन्‍नति पर विचार न किया जाये।

Omkar Snehlata

उपजिलाधिकारी कायमगंज भगवानदीन वर्मा की अध्यक्षता में कायमगंज में हुए तहसील दिवस में 34 शिकायती पत्र आये। जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में लोहिया ग्राम के रूप में चयनित जयसिंहपुर के रहने वाले सुनील यादव,राघवेन्द्र सिंह,रामनरेश,मंजेश,विकास,अशोक कुमार आदि ने शिकायत की कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में बनने वाले परिषदीय विद्यालय की भूमि का कुछ हिस्सा अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों को दे दिया है। स्कूल के लिए एक एकड़ भूमि छोड़ी गई है। प्रधान की इस करतूत से स्कूल की भूमि कम हो गई है। बाउन्ड्रीवाल गलत तरीके से बनाई गई है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराते हुए अवैध कब्जेदारों व ग्राम प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं गांव शाहआलमपुर के ग्रामीणों ने शिकायत की कि जिन लोगों के पक्के मकान बने हैं उन्हें सुविधा शुल्क लेकर पुन:इन्द्राआवास आवंटित कर दिये गये हैं। लेकिन हम लोगों शकील,अनीस आदि जो झोपड़े डालकर रह रहे हैं को अपात्र मानते हुए आवास नहीं दिये गये। पीडि़तों ने अपात्रों के इन्द्राआवास निरस्त करने की मांग की। इसके अलावा अन्य विभागों से सम्बन्धित कुल 34 शिकायतें तहसील दिवस में आयीं। चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार सरोज कुमार,क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह,सीडीपीओ कमलेश कुमारी,अधिशाषी अधिकारी पीके श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]