फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र कंपिल के ग्राम इकलहरा में खेत में बकरियां घुसने पर हुए विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अभियुक्त व उसके परिजनों के घर में घुस कर मारपीट के बाद लूट पाट शुरू कर दी। घटना से भयभीत ग्रामीण घरों को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने जैसे तैसे हालात पर काबू पाया है। गांव में तनावपूर्ण सन्नाटा पसरा हुआ है। सूत्रों की मानें तो अभी किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
मंगलवार दोपहर इकलहरा गांव का 30 वर्षीय युवक राकेश पुत्र श्रीसिंह यादव अपनी बकरियां चराने गया हुआ था। वहीं पर तरबूज का खेत रखा रहे फारुख पुत्र यासीन को राकेश से बकरियां खेत में घुसने पर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद मारपीट के दौरान फारूख ने राकेश के पेट में छुरा घोंप दिया। घायल राकेश जैसे तैसे गांव पहुंचा, जहां उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन राकेश को अस्पताल ले जाने की तैयारी में ही थे कि अत्यधिक रक्तश्राव के चलते राकेश की मौत हो गयी। राकेश के दम तोड़ते ही मृतक के परिजनों ने आरोपी फारुख के घर पर धावा बोल दिया। बच्चों व महिलओं से मारपीट के उपरांत आक्रोषित परिजनों ने फारुख, फरुख के साले खुशनूद व रिश्तेदार अलीदराज के घरों में तोड़-फोड़ के बाद घर में रखा सामान लूट लिया। घर में रखी मोटर साइकिल भी तोड़ डाली।
[bannergarden id=”11″] घटना की सूचना पर थाना कंपिल के प्रभारी एसएसआई ने पहले तो दो सिपाही तहकीकात के लिये भेजे, जिन्होंने घटना की भयावहता की जानकारी थाने को दी। उच्चाधिकारियों की सूचना पर कंपिल, कायमगंज व थाना मऊदरवाजा का पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम कायमगंज भगवानदीन वर्मा व सीओ राजीव सिंह मौके पर पहुंच गये हैं।
पुलिस की मौजूदगी के चलते गांव में फिलहाल तनावपूर्ण सन्नाटा पसरा बताया जा रहा है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। आरोपी के परिजन घर छोड़ कर पलायन कर गये हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि पुलिस फोर्स के हटने के बाद मृतक के परिजन दोबारा हमला कर सकते हैं।