फर्रुखाबाद: आज भाजपा द्वारा प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाना था पर लखनऊ में बैठकर कार्यक्रम बनाने वाले लोग यह भूल गये कि आज तहसील दिवस है और मुख्यालय पर आज कोई अधिकारी मौजूद नहीं होगा। भाजपा ने पूरे प्रदेश में 21 मई को किसान समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। लेकिन 21 मई का मंगलवार तहसील दिवस के लिए निर्धारित था। अधिकारियों को अलग-अलग तहसीलों पर उपस्थित रहना था। इस कारण जब नारेबाजी के बाद भी जिला मुख्यालय पर कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो प्रशासनिक अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर खानापूरी कर ली गयी। सरकारी गेंहू खरीद में दलालों की भूमिका समाप्त करने व किसानों को गेंहू पर कम से कम 200 रुपये प्रति कुंतल का बोनस दिये जाने सहित लगभग एक दर्जन मांगों के समर्थन में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन के चलते मंगलवार को भाजपा नेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर जमकार नारेबाजी की व प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। डा. हेम चंद्र वर्मा के नेतृत्व में सुरेंद्र कटियार, अतुल राजपूत, विनोद गौड़, संजीव गुप्ता, पवन गौतम, प्रदीप कुमार, गंगाराम राजपूत, ज्ञानेंद्र शाक्य आदि की ओर से दिये गये ज्ञापन में गेंहू किसानो को 200 रुपये अतिरिक्त बोनस दिये जाने व सरकारी खरीद को दलालों से मुक्त कराने की मांग प्रमुख रूप से की गयी। ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति की बुरी स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी है। जिसके चलते किसानों को सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल पा रहा है। चीनी मिल पर बकाया गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तुरंत कराये जाने जैसे मांगे भी ज्ञापन में शामिल की गयी हैं।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]