फर्रुखाबाद: अपने निलंबन के विरोध में 23 मई से डीपीआरओ के विरुद्ध आमरण अनशन करने जा रहे अरविंद बाल्मीकि बेचारे सोमवार को अचानक पैदल हो गये। सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक सत्य नारायन सिंह ने सोमवार को विमल कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में नयी कार्यकारिणी गठित कर उसे डीपीआरओ से आशीर्वाद भी दिलवा दिया।
विदित है कि अरविंद कुमार काफी समय से निलंबित चल रहे थे। कई बार निलंबन से बहाली के लिये प्रयास करने के बाद उन्होने आगामी 23 मई से डीपीआरओ के विरुद्ध आमरण अनशन का नोटिस दे दिया था। परंतु सोमवार को अचानक हुए घटनाक्रम में राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सत्य नरायन सिंह ने सफाई कर्मचारी महासंघ के संरक्षक की हैसियत से नयी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। जिसमें विमल कुमार को अध्यक्ष, दानवीर सिंह को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, अरविंद सिंह को संयोजक, प्रदीप कुमार यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार, अनिल कुमार जाटव व रवीश गौतम को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार बाल्मीकि को महामंत्री, मुकेश चंद्र राठौर को संगठन मंत्री, रामबाबू को मीडिया प्रभारी और बसंत लाल को उपमंत्री बना दिया गया है। गठन के उपरांत नयी कार्यकारिणी ने डीपीआरओ ग्रीश चंद से बाकायदा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डीपीआरओ ने अरविंद की शीघ्र बहाली का आश्वासन दिया, और अरविंद ने आमरण अनशन का नोटिस वापस ले लिया।