for UPTET: बीटीसी की 3200 सीटें और बढ़ेंगी

Uncategorized

UP BTC JNIलखनऊ : शासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यताप्राप्त 64 और निजी कॉलेजों को वर्ष 2012-13 के लिए बीटीसी कोर्स की संबद्धता दिये जाने की सरकार से सिफारिश की है। समिति की सिफारिश पर शासन से इन कॉलेजों को संबद्धता मिलने पर सूबे में बीटीसी की 3200 सीटें और बढ़ जाएंगी। उत्तर प्रदेश में शिक्षको की कमी देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है|

[bannergarden id=”8″]
एनसीटीई से मान्यताप्राप्त 422 कॉलेजों ने बीटीसी कोर्स की संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। समिति की सिफारिश के बाद इनमें से 301 निजी कॉलेजों को शासन की ओर हाल ही में वर्ष 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता दी जा चुकी है। उच्च स्तरीय समिति ने 87 कॉलेजों के दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाले 64 और कॉलेजों को संबद्धता दिये जाने की शासन से संस्तुति की है। प्रदेश में बीटीसी की कुल 29,800 सीटें हैं। इनमें से 10,400 सीटें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) और 19,400 निजी कॉलेजों में हैं।

[bannergarden id=”11″]