लैपटॉप वितरण के लिये शहर में सभा स्‍थल की तलाश

Uncategorized

samajvadi laptopफर्रुखाबाद: यद्यपि अभी मुख्‍यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम यहां प्राप्‍त नहीं हुआ है। परंतु फिर भी जनपद स्‍तर पर जिलाधिकारी ने संभावित कार्यक्रम के आधार पर ही लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। शनिवार को यहां विकास भवन सभागार में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर उन्‍होंने वितरण संबंधी खाका तैयार किया।

विदित है कि आगामी 25 मई को संकिसा में समाजवादी पार्टी का एक पिछड़ावर्ग सम्‍मेलन प्रस्‍तावित है। इसी कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री के आगमन की भी संभावना है। भले ही अभी आधिाकारिक कार्यक्रम नहीं आया हो परंतु फिर भी कहीं न कहीं उच्‍च स्‍तर पर ऐसा इशारा जिला प्रशासन को भी मिल चुका है। जिलाधिकारी पवन कुमार ने शुक्रवार को संकिसा जाकर सम्‍मेलन की तैयारियों का जायजा लिया था। शिनवार को Dm Spउन्‍होने विकास भवन सभागार में जनपद के प्रधानाचार्यों की बैठक कर छात्रों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार कर ली है।

शनिवार सायंकाल जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक व अन्‍य अधिकारियो के साथ मिल कर शहर में क्रियचियन कालेज ग्राउंड व लोहिया अस्‍पताल के पीछे स्‍थित मैदान का जायजा लिया। मुख्‍य समस्‍या मुख्‍यमंत्री के हेलीपैड को लेकर है। क्रिश्‍चियन कालेज ग्राउंड के पीछे स्‍थित खेतों में किसानों की तारई की फसल खड़ी है, जबकि लोहिया अस्‍पताल के पीछे वाले मैदान के पास विद्युत तारों के जाल के कारण हेलीपैड बनाने में समस्‍या आ है। सभा स्‍थल पर पंडाल आदि लगाने के लिये इटावा से ठेकेदार रामऔतार यहां आ चुका है। वह भी अधिकारियों के साथ मौजूद रहा। रामऔतार ने बताया कि कम से कम पांच हजार बच्‍चों के बैठने के लिये कुर्सियों की क्षमता वाला पंडाल बनाया जाना है।