सोशल नेटवर्किंग साइटों पर टिप्पणी में वरिष्‍ठ अधिकारियों की अनुमति से ही होगी गिरफ्तारी

Uncategorized

Supreme Courtउच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में किसी भी व्यक्ति को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।

वेबसाइटों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश जारी करने से इनकार करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्य सरकारों को केंद्र के 9 जनवरी के परामर्श का सख्ती से पालन करना चाहिए जिसमें कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों को निर्देश देते हैं कि किसी भी गिरफ्तारी से पहले दिशानिर्देशों (केंद्र द्वारा जारी) का पालन सुनिश्चित करें।’’ पीठ ने कहा कि अदालत इस तरह के मामलों में गिरफ्तारियों पर पाबंदी का आदेश जारी नहीं कर सकती क्योंकि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ए (आपत्तिजनक टिप्पणियों से संबंधित) के लागू होने पर शीर्ष अदालत ने रोक नहीं लगाई है जो इसकी संवैधानिक वैधता की पड़ताल कर रही है। फेसबुक पर टिप्पणियां करने या टिप्पणियों को ‘लाइक’ करने के मामले में लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जनता की नाराजगी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 9 जनवरी को सभी राज्यों को परामर्श जारी कर कहा था कि इस तरह के मामलों में बिना किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मंजूरी के किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाए।

[bannergarden id=”8″]

शीर्ष अदालत ने एक आवेदन पर सुनवाई की जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश देने की मांग की गयी है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ए की संवैधानिक वैधता से जुड़ा मामला अदालत के समक्ष लंबित होने के दौरान वेबसाइटों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां डालने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए। धारा में प्रावधान है कि कोई व्यक्ति यदि किसी कंप्यूटर उपकरण या संचार उपकरण से इस तरह की कोई जानकारी भेजता है जो पूरी तरह अप्रिय है और जिसका स्वभाव डराने वाला है तो उस व्यक्ति को अधिकतम तीन साल की कैद की सजा सुनाई जा सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। हैदराबाद की एक महिला कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के संबंध में भी याचिका दाखिल की गयी थी जिसे तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया और कांग्रेस विधायक अमानची कृष्ण मोहन के खिलाफ फेसबुक पर कुछ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों को लेकर जेल भेज दिया गया था। याचिका दाखिल करने के बाद उसे हैदराबाद की एक जिला अदालत ने रिहा कर दिया। पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की प्रदेश महासचिव जया विंधायल को आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66ए के तहत 12 मई को गिरफ्तार किया गया था।

[bannergarden id=”11″]
पुलिस के मुताबिक महिला कार्यकर्ता ने ऑनलाइन टिप्पणी करने से पहले रोसैया और मोहन के खिलाफ कथित तौर पर पर्चे भी बांटे थे जिनमें आपत्तिजनक आरोप थे। कानून की विद्यार्थी श्रेया सिंघल ने पीठ के समक्ष मामले को रखते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी और कहा था कि धारा 66 ए की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित है और उसके बाद भी पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है। ठाणे जिले के पालघर में आईटी कानून की धारा 66ए के तहत दो लड़कियों- शाहीन ढाडा और रिनू श्रीनिवासन को गिरफ्तार किये जाने के बाद पीआईएल दाखिल की गयी थी। इनमें से एक लड़की ने शिवसेना नेता बाल ठाकरे के निधन के बाद मुंबई में बंद के खिलाफ टिप्पणी की थी और दूसरी ने इसे ‘लाइक’ किया था। शीर्ष अदालत ने 30 नवंबर, 2012 को आईटी कानून की धारा 66ए में संशोधन और इसके दुरुपयोग पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था और महाराष्ट्र सरकार को यह निर्देश भी दिया था कि 21 साल की लड़कियों को गिरफ्तार किये जाने की परिस्थितियां बताई जाएं। उच्चतम न्यायालय के नोटिस पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने जवाब भी दिये थे।