FARRUKHABAD : अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर कुड़रा में नव निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों ने विशाल कलश यात्रा निकाली। गुरुवार को हवन यज्ञ के साथ ही मंदिर में स्थापित की गयी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
[bannergarden id=”8″]
कुबेरपुर कुड़रा निवासी राममूर्ति दीक्षित ने बताया कि उन्होंने पंचमुखी मंदिर अपने पिता स्व0 गोविंद प्रसाद दीक्षित की याद में बनवाया है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को भारतीय परम्परा एवं उनसे जुड़े देवी देवताओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई मंदिर न होने से लोग पूजा पाठ के लिए दूर दराज के मंदिरों में जाते थे, जिससे उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए भव्य मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर निर्माण में राममूर्ति दीक्षित व उनके पुत्र प्रदीप, संतोष, अरुण, विपिन व भाई कौशल किशोर दीक्षित का भी विशेष योगदान रहा।
[bannergarden id=”11″]
श्री दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को मंदिर परिसर में एक भव्य हवन यज्ञ किया जायेगा। जिसके साथ ही मंदिर में स्थापित की गयीं मूर्तियां हनुमान, वरम देव की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। बुधवार को निकाली गयी कलश यात्रा में मुख्य रूप से कौशल किशोर दीक्षित, स्नेहलता, रेशम, सुषमा, विकास, गोपाल दीक्षित, महेश अवस्थी आदि के अलावा गांववासी श्रद्धालु मौजूद रहे।