कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रामपुर माझगांव निवासी लालमन के 35 वर्षीय पुत्र नारायण प्रताप की अज्ञात लोगों ने हत्या करके शव खुदागंज रेलवे स्टेशन के ट्रेक नम्बर 2 पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल में जुट गयी है।
प्रातः मृतक के गांव के ही श्याम सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें ट्रेक नम्बर दो पर भीड़भाड़ दिखायी दी। पूछताछ में पता चला कि ट्रेक पर पड़ी लाश नारायण प्रताप की है, जो उसका परिचित था। श्याम सिंह ने तत्काल फोन द्वारा मृतक के भाई राकेश को घटना के सम्बंध में सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कर ली। मृतक नारायण प्रताप के भाई राकेश के अनुसार वह बीते डेढ़ वर्ष से घर नहीं आ रहा था। उसने शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी चौराहा पर चाय का होटल खोल रखा था। राकेश ने बताया कि नारायण प्रताप का झगड़ा तीन दिन पूर्व होटल में जगह के मालिक से हो गया था। इसके बाद उसने होटल नहीं खोला और नारायण प्रताप का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। भाई ने उसकी हत्या किये जाने की पुष्टि की है।
[bannergarden id=”11″]
हत्यारों ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ घटना को अंजाम दिया। प्लेटफार्म नम्बर दो पर उन्होंने शव को फेंक दिया। इस भरोसे थे कि रात में किसी ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षतिविक्षत हो जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस ट्रेक पर रात्रि में कोई गाड़ी भी नहीं आयी और शव सुरक्षित सुबह तक ट्रेक पर पड़ा रहा। पुलिस पूरे मामले की छानवीन में जुट गयी है। पुलिस ने भी हत्या होने के सम्बंध में पुष्टि की है।