FARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम चुरसई निवासी धनीराम की 35 वर्षीय गर्भवती पत्नी को परिवार के ही एक व्यक्ति ने अपने साले के साथ बदनीयती से दबोच लिया। महिला ने जब विरोध किया तो गुस्साये दोनो बहसी दरिंदों ने चाची पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया।
घायल रीना के देवर अनुज ने बताया कि मंगलवार को उसके गांव में ही एक मेला लगा हुआ था। जहां उसके भाई धनीराम अपने बच्चों के साथ गये हुए थे। घर पर उसकी भाभी रीना अकेली थी और सुरक्षा के लिहाज से मकान के बाहर बरामदे में चारपाई पर लेटी हुई थी। रात तकरीबन 12 बजे धनीराम का परिवारिक भतीजा लंकुश पुत्र रामबख्श राजपूत अपने अल्लागंज निवासी साले रामवरन के साथ दारू के नशे में आकर रीना को दबोच लिया। अचानक हुए इस हमले से रीना सकते में आ गयी और चीख पुकार शुरू कर दी। रीना के विरोध पर दोनो जीजा साले आग बबूला हो गये और उन्होंने पड़ोस में ही जल रही कुप्पी का मिट्टी का तेल छिड़क कर रीना को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गये। मां की चीख पुकार सुनकर उसका बेटा विपिन मौके पर पहुंचा और जैसे तैसे आग बुझायी। तब तक रीना काफी झुलस गयी थी। सूचना पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और रात एक बजकर 25 मिनट पर रीना को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है।
[bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयनारायण शुक्ला ने बताया कि मामले के सम्बंध में उन्हें जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर कार्यवाही की जायेगी।