FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के लाल दरबाजे से लेकर पक्केपुल तक चले अतिक्रमण अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों से 3300 रुपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
लालदरबाजे से लेकर पक्के पुल तक अतिक्रमण का साम्राज्य है। बाइकें सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी होना आम बात हो गयी है। दुकानदार अपनी दुकान की लम्बाई से अधिक सड़क की तरफ अपने सामान को सजाकर विक्री के लिए बैठे रहते हैं। जिससे निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया। बाइकों को तिरछी कराकर नेहरू रोड पर खड़ा करवाया गया।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान नगर पालिका के दो सीटी सुभाष बाजपेयी, अम्बर चतुर्वेदी ने अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों से 3300 रुपये का जुर्माना वसूला। इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लाल दरबाजे पर सड़क पर लगने वाली सब्जी मण्डी लगाये दुकानदारों को हटाने की हिदायत दे दी गयी है। अगले दिन से उन पर जुर्माना काटा जायेगा।
[bannergarden id=”11″]