जनपद में पीडीएस संवर्ग के पहले सीडीओ की नियुक्‍ति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कन्‍नौज के अलग जनपद बनाये जाने के बाद से जनपद फर्रुखाबाद के सीडीओ के पद को पीडीएस संवर्ग के लिये आरक्षित किया जा चुका था। परंतु कतिपय कारणों से यहां पर पीसीएस संवर्ग के मुख्‍य विकास अधिकारी ही नियुक्‍त होते रहे। यह पहला मौका है कि यहां पर पीडीएस संवर्ग के किसी अधिकारी की नियुक्‍ति की गयी है। शासन की ओर से रविवार शाम जारी सूची के अनुसार पेयजल एंव स्‍वच्‍छता मिशन में तैनात डा. सुभाष चंद्र श्रीवास्‍तव की नियुक्‍ति सीडीओ फर्रुखाबाद के तौर पर की गयी है।

Niyuktiउल्‍लेखनीय है कि सात या उससे कम विकास खंड वाले जनपदों में प्रादेशिक विकास सेवा (पीडीएस) के अधिकारियों को मुख्‍य विकास अधिकारी बनाये जाने का निर्णय किया गया था। जनपद का विभाजन होने और कन्‍नौज के अलग जनपद बनाये जाने के बाद फर्रुखाबाद में भी विकास खंडों की संख्‍या 13 से घट कर 7 रह गयी थी। इसी क्रम में जनपद पीडीएस संवर्ग के लिये आरक्षित हो गया था। परंतु निर्णय के लागू होने में लगभग 15 साल लग गये। इस दौरान कई पीसीएस और आईएएस अधिकारी यहां सीडीओ के तौर पर तैनात रहे। परंतु यह पहला मौका है कि यहां पर पीडीएस संवर्ग के किसी अधिकारी की विधिवत नियुक्‍ति मुख्‍य विकास अधिकारी के तौर पर की गयी है।

रविवार सायंकाल लखनऊ में जारी स्‍थानांतरण सूची के अनुसार जनपद में मुख्‍य विकास अधिकारी के पद पर डा. सुभाष चंद्र श्रीवास्‍तव की नियुक्‍ति की गयी है। पीडीएस संवर्ग के 1981 बैच के अधिकारी डा. श्रीवास्‍तव वर्तमान में पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मिशन में संयुक्‍त निदेशक के पद पर लखनऊ में तैनात हैं। मूल रूप से पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के निवासी डा. श्रीवास्‍तव अगले वर्ष सितंबर में सेवानिवृत हो जायेंगे।

उपायुक्‍त मनरेगा की भी नियुक्‍त:

महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के विषय में केंद्र सरकार की ओर से जारी नयी व्‍यवस्‍था के अनुसार जिला ग्राम्‍य विकास अभिकरण का भी पुनर्गठन किया गया है। इसमें प्रत्‍येक जिले में मनरेगा के लिये परियोजना निदेशक स्‍तर का एक अधिकारी जिसका पदनाम उपायुक्‍त (मनरेगा) होगा, भी तैनात होगा। जनपद में इस पद पर भी एक अधिकारी श्री विश्‍वकर्मा की नियुक्‍ति की गयी है।