विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007, 2008 सामान्य/विशेष चयन के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा दिनांक 27 मई व 28 मई को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी है। इस सम्बंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की तरफ से विज्ञप्ति भी जारी कर दी गयी है। समस्त मण्डल के राजकीय इंटर कालेज/राजकीय बालिका इंटर कालेजों में परीक्षा करायी जायेगी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार 21 मई को प्रथम, प्रश्नपत्र 10 बजे से 12 बजे तक, 21 मई को 1 बजे से 3 बजे तक द्वितीय प्रश्नपत्र, 22 मई को 10 बजे से 12 बजे तक तृतीय प्रश्नपत्र, 22 मई को ही चतुर्थ प्रश्नपत्र 1 बजे से 3 बजे तक होगा। 22 मई को ही 3 बजे से पंचम प्रश्नपत्र बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड के अभ्यर्थियों के लिए करायी जायेगी।
[bannergarden id=”8″]
परीक्षा में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेशपत्र अपने जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 15 मई से प्राप्त कर सकते हैं। यदि छात्रों को प्रवेश पत्र मिलने में कोई परेशानी होती है तो वह कार्यालय पर सम्पकर् कर सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की सचिव नीना श्रीवास्तव की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है।