दिनदहाड़े जानलेवा फायरिंग में बाल-बाल बचा भट्टा मालिक

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद) : गुरूवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते अवैध असलहों से लैस तीन हमलावरों ने भट्टा मालिक पर हमला बोल दिया गया। हमलावरों ने हाथों में कट्टे लहराते हुए व्यवसाई का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन वह जान से मारने में कामयाब न हो सके। घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जाती है।
[bannergarden id=”8″]5

अचरा मार्ग पर झब्बूपुर की पुलिया पर उस समय भगदड़ मच गई जब हथियारों से लैस हमलावरों ने बाइक सवार भट्टा मालिक पर अचानक गोली चला दी। गोली की आवाज पर राहगीरों एवं ग्राम वासियों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। नगर के मोहल्ला चिलांका पटेलपुरम निवासी अवधेश चतुर्वेदी पुत्र स्वरूपराम को पहले हमलावरों ने तमंचे लहराते हुए काफी दूर तक पीछा किया और फायर की आवाज पर घबरा कर अवधेश संतोलन खो बैठा व उसकी मोटर साइकिल फिलस गयी, जिससे वह गिर पड़ा। शायद इसी कारण गोली अवधेश के नहीं लगी। घटना स्थल झब्बूपुर की पुलिया के पास हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली का खाली खोखा अवधेश की पीले रंग की बाइक होन्डा स्टेनर के पास पड़ा हुआ था और बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी।
2 copy

[bannergarden id=”11″]1घटना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को इस सम्बन्ध में अवधेश चतुर्वेदी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरूवार की सुबह गांव अल्हादादपुर स्थित अपने ईट भट्टे पर बाइक से गया हुआ था। जब वह लगभग पौने आठ बजे सुबह वापस लौट रहा था, साथ में मेरे बड़े भाई ज्ञानप्रकाश व पूर्व प्रधान राजवीर भी आ रहे थे। जब वह झब्बूपुर की पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिया के पास एक मोटरसाईकिल पर कल्लू व बगड़ू उर्फ मुकेश पुत्रगढ़ रामनारायन व कल्लू का सगा भतीजा भूरे पुत्र रामनरेश निवासी फतेहपुर परिउली, थाना मेरापुर घात लगाए खड़े थे। इन लोगों ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर खोल दिया। जो गर्दन के पास से फिसलता हुआ निकल गया। मेरे साथ आ रहे ज्ञानप्रकाश व पूर्व प्रधान राजवीर के ललकारने पर यह लोग फायर करते हुए और भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए कायमगंज की तरफ भाग गए। अवधेश का कहना है कि कल्लू, मुकेश व भूरे से मेरी पुरानी रंजिश है। यह लोग मुझे जान से मार देना चाहते है। अवधेश की तहरीर पर कोतवाली में हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। चर्चा के अनुसार लगभग 5 वर्ष पूर्व कल्लू के भाई राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है।