कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांग्रेस की कर्नाटक में हुई बेहतरीन जीत के बाद पूरे देश में कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया। शहर में भी कांग्रेस नेताओ ने पार्टी की जीत पर घुमना बाजार में एकत्र होकर एक दूसरे को बधाई दी।

purn prakash shukla punni[bannergarden id=”11″]

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्णप्रकाश शुक्ला पुन्नी के नेतृत्व में घुमना बाजार पर एकत्रित हुए शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी छुड़ाकर जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भारत के सर्वोच्च संसद भवन में नौटंकी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर्नाटक प्रदेश की जनता ने करारा जबाब दे दिया है। आगे भी आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता विपक्षी को मुहंतोड़ जबाब देने के लिए तैयार बैठी है। इस दौरान शिवाशीष तिवारी चेयरमैन खेलकूद प्रकोष्ठ, कन्हैयालाल गुप्ता, रामदास वर्मा, जानकी प्रसाद शाक्य, डा0 पी एन सक्सेना, वसीमुज्जमा खां, निर्मलादेवी, कन्हैया बाथम, नौशाद अली, जीतू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।dinesh agnihotri congress

[bannergarden id=”8″]

कांग्रेस जिला महा मंत्री ने भी दी पार्टी को बधाई

कांग्रेस के जिला महामंत्री डा0 दिनेश अग्निहोत्री ने भी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की हुई बम्पर जीप पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ_साथ आम जनता की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने दिखा दिया कि कांग्रेस पार्टी के लिए उसके जेहन में इतनी चाहत है। भविष्य में भी जनता कांग्रेस की हुई अब तक की आलोचनाओ का मुहंतोड़ जबाब देगी।