कंपिल(फर्रुखाबाद) : ग्राम प्रधान की शिकायत पर प्रमुख सचिव के आदेश से एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी जांच के बाद खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को कंपिल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने धारा 447 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है।
विदित है कि बिलसड़ी के प्रधान सत्यवीर ने नौ अप्रैल को प्रदेश शासन से शिकायत की थी कि कायमगंज के ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी ने अपने ग्राम बिलसड़ी में सही बने खडंजे को उखाड़ कर ईटें गायब कर दीं और मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण जयनरायन मिश्रा ने शिकायत की कि ब्लाक प्रमुख ने सार्वजनिक रास्ते पर लैट्रिन टैंक बनाकर मार्ग पर कब्जा कर लिया है।
प्रदेश शासन के गृह एवं गोपन विभाग के प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जुगेन्द्र कुमार के नाम पत्र भेजकर जांच के आदेश दिए। इस पर कायमगंज एसडीएम व सीओ ने संयुक्त जांच कर आख्या दी कि ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी ने गांव के बृजनंदन के घर बृजनरायन के घर तक के खड़ंजे को उखाड़कर सीसी व नाली निर्माण कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए धन कहां से आया स्पष्ट नहीं, शिकायत होने पर उखाड़े गये खड़ंजे की ईटों को पुन: पड़ंजे के रूप में बिछा दिया गया। जबकि इस निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को न बताया गया न अनुमति ली गई। ब्लाक प्रमुख ने अपने घर के निकट 20 मीटर रास्ते में लैट्रिन टैंक निर्माण कर आम रास्ते को पाट दिया।
आख्या के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ हरिचरन राही ने मंगलवार को ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी के विरुद्ध तहरीर कंपिल थाने में दी। कंपिल थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। केके चतुर्वेदी के विरुद्ध धारा 447 (अतिक्रमण) के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीओ व एसडीएम की संयुक्त जांच रिपोर्ट में सामने आयी अन्य अनियमितताओं में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। ग्रमा प्रधान सत्यवीर शुरु से ही अधिकारियों के बसपाई ब्लक प्रमुख के धनबल के दबाव में काम करने का अरोप लगाते रहे हैं।