FARRUKHABAD : जिला कमेटी की घोषणा के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पहले ही घोषित हो चुकीं हैं। अब मामला भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर कब्जा करने को लेकर चल रहा है। जिसके अन्तर्गत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन शुरू होंगे। जिसमें सभी दावेदार अपनी अपनी ताकत झोंककर प्रदर्शन के बहाने जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने का प्रयास करेंगे।
[bannergarden id=”8″]
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कटियार के आवास पर बुलायी गयी एक बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी एकत्रित हुए। क्योंकि प्रदेश युवा मोर्चा नेतृत्व के द्वारा जारी किये गये निर्देश को युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा किया जायेगा। जिसके लिए जिले में जगह जगह पुतला फूंकना, रैली निकालना व केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आदि शामिल रहेंगे। जिसमें कायमगंज, जहानगंज, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, फतेहगढ़ चौराहा, कंपिल, पन्डाबाग आदि स्थानों पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। जहानगंज में शैलेन्द्र राजपूत, रामकिशोर, मोहम्मदाबाद में जितेन्द्र राठौर, गोपाल राठौर, कमालगंज में मिश्री दुबे, फतेहगढ़ चौराहे पर अजीत महाजन, कंपिल में किशन चतुर्वेदी, पन्डाबाग से चौक से शव यात्रा आशुतोष अवस्थी पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाली जायेगी। कार्यक्रम 9 मई से 13 मई तक चलेंगे।
[bannergarden id=”11″]
हकीकत तो यह है कि इस कार्यक्रम के बहाने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक रहे आशुतोष अवस्थी, जितेन्द्र राठौर, अश्वनी दीक्षित, अजीत महाजन, प्रबल त्रिपाठी, शैलेन्द्र राजपूत आदि अपनी अपनी ताकत प्रदर्शित करेगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज व महामंत्री विमल कटियार भी मौजूद रहे।