FARRUKHABAD : अशासकीय मान्यता प्राप्त एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक समिति के 50 अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की समस्यायें हल कराने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वेतन से लेकर शिक्षकों की अन्य समस्याओ को रखा गया।
इस दौरान कहा गया कि जनपद में लिपिकों, परिचारकों की समय समय पर लम्बित एसीपी की सुविधा अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जबकि तत्कालीन लेखाधिकारी द्वारा माह मार्च २०१३ के पश्चात इसे लागू किये जाने का आश्वासन दिया गया था। शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान लंबित है।
[bannergarden id=”8″]
प्रत्येक विद्यालयों में नियमानुसार शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान उपलब्ध करायें, प्रत्येक विद्यालयों के शिक्षकों के लम्बित देय अवशेषों का भुगतान कराया जाये। मई माह में अब तक का वेतन दिलाया जाये। फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, रामनिवास श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]