आल्हा सम्राट लल्लू वाजपेयी का कल दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। 73 वर्षीय वाजपेयी को 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आल्हा सम्राट की उपाधि से विभूषित किया था। उन्नाव जिले की बीघापुर तहसील के उनके गांव नारायणदास खेड़ा में अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। अश्रुपूरित आंखों से हर कोई यही कहता रहा कि वह आल्हा की शान के साथ ध्वज वाहक भी थे।
लल्लू वाजपेयी 12 बरस की उम्र से ही कक्षा तीन की पढ़ाई के दौरान ही आल्हा-ऊदल की वीरगाथा से प्रभावित हुए और आल्हा गायन करने लगे थे। लल्लू वाजपेयी आल्हा गायन परंपरा की शान थे। श्रद्धांजलि वाजपेयी जी, जब भी आल्हा सुनेंगे आप बहुत याद आएंगे। आप सरीखा दूसरा आल्हा गायक न हुआ है, और न होगा।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]