FARRUKHABAD : बार काउंसिल के चेयरमैन अजय शुक्ला ने अधिवक्ताओं के साथ बार एसोसिएशन सभागार में एक बैठक की। बैठक में बार एसोसिएशन सचिव संजीव पारिया ने अधिवक्ताओं की अन्य मांगों के अलावा विभिन्न संगठनों को एक ह ीमंच पर लाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए विचार करने को कहा।
चेयर मैन अजय शुक्ला ने अधिवक्ताओं से भेंट की और बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक में भाग लिया। इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया ने वकीलों की विभिन्न मांगों के अतिरिक्त एक यह भी प्रस्ताव रखा कि अधिवक्ताओं का जनपद में एक ही संगठन होना चाहिए। अलग अलग संगठन होने के कारण कई बार वकीलों के आंदोलन का का उतना प्रभाव नहीं पड़ता। जितना एक संगठन होने पर पड़ना चाहिए। जिससे एक ही संगठन पर सभी लोगों के आ जाने से काफी आसानी होगी। जिसके बाद चेयरमैन ने कहा कि विचार विमर्श करके उनके इस प्रस्ताव पर अमल किया जायेगा। सभी को संगठित रहकर ही काम करना चाहिए। किसी के मन में द्वेष भावना नहीं रहनी चाहिए।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा कि कानपुर में हुई युवा अधिवक्ता के हत्यारों को न पकड़े जाने व प्रदेश के अन्य भागों में हुए अधिवक्ता की हत्या के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता आगामी 10 मई विरोध दिवस मनायेंगे। इस दौरान विपनेश, संजीव पारिया, दीपक द्विवेदी, राहुल मिश्रा,