सुविधाओं से वंचित जिला रायफल एसोसिएशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला रायफल एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि रायफल एसोसिएशन सुविधाओं से बंचित होने के कारण अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में दिक्कतों का सामना कर रहा है।  शूटर्स को अधिक से अधिक सुविधायें मुहैया करायी जायें जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके।

[bannergarden id=”8″]

खिलाड़ियों ने कहा कि रायफल एसोसिएशन जनपद में विगत 16 वर्षों से संचालित हो रहा है परन्तु कई सुविधाओं का अभाव होने के कारण सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। एक प्रमुख समस्या क्लब में अच्छे हथियारों का न होने है जिसकी बजह से क्लब के सदस्यों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उभरती हुई प्रतिभाओं को बेहतर सुविधा न होने के कारण पर्याप्त अवसर आगे बढ़ने का नहीं मिल पा रहा है।

[bannergarden id=”11″]

इसके बावजूद भी पिछले कुछ वर्षों से क्लब के सदस्यों द्वारा प्रदेश स्तर एवं राजकीय स्तर पर संचालित होने वाली प्रतियोगिताओं में मेडल जीते गये हैं। यदि क्लब में 0.22 पीप साइट राफयल, 0.32 पिस्टल, 0.22 पिस्टल तथा 0.12 बोर के सूटिंग हथियार अच्छी गुणवत्ता के उपलब्ध हों। जनपद का यह क्लब अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी स्थान प्राप्त कर सकता है। जिससे समस्याओं का निदान करते हुए सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। इस दौरान आनंद विक्रम सिंह, मोहम्मद जमा खां, विक्की राज कश्यप, अक्षय शेखर, कुलदीपक, शिवांशू सिंह, कन्हैया आदि मौजूद रहे।