विगत कई वर्षो से हाउस होल्ड सर्वे जुलाई व अगस्त माह में कराया जाता रहा है का हाउस होल्ड सर्वे का कार्य जून माह में कराया जायेगा। इस कार्य हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। राज्य परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनउ के जारी आदेश 29 अप्रैल द्वारा विस्तृत आदेश जारी किये गये है।
निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है – 1-जनपद स्तर पर रणनीति का निर्धारण – 15 मई 2013 तक। 2- सर्वे प्रपत्रों का मुद्रण – 15 मई 2013 तक। 3- प्रपत्र भरने की कार्यशाला – 25 मई 2013 तक। 4- सर्वे की अवधि – 7 से 22 जून तक। 5-सर्वे का सकंलन – 23 जून तक। 6- न्याय पंचायत स्तर पर संकलन – 25 जून तक। 7- ब्लाक स्तर पर सकंलन – 30 जून तक। 8- जनपद स्तर पर संकलन – 10 जुलाई तक। 9-राज्य स्तर पर सकंलन – 25 जुलाई तक।
विदित है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के उपरान्त 06-14 वय वर्ग के बच्चों को स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिन्हीकरण किया जाता है। इस कार्य हेतु शिक्षकों/शिक्षामित्रों के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार किसी स्वयंसेवी संगठन सिविल डिफेन्स सोसाइटी व अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। हाउस होल्डसर्वे में पूर्व की भॉति जनपद के सभी अधिकारी/जिला समन्वयक अध्यापक व शिक्षामित्र अपने- अपने दायित्वो का निर्वाहन करेगें। इस हेतु अध्यापक प्रत्येक विद्यालय में बालगणना रजिस्टर तैयार किया जायेगा जिसमें सभी 06-14 वय वर्ग के बच्चों का पूर्ण विवरण अंकित रहेगा हाउस होल्ड सर्वे में विद्यालय प्रबन्ध समिति का पूर्ण उत्तरदायित्व होगा कि कोई भी बच्चों छूटना नहीं चाहिए। इस सम्बन्ध में उन्हें यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।