सफेद हाथी बनी एक्सरे मशीन, जनता भटकने को मजबूर

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल होता जा रहा है। बीमारों का इलाज poonamकरने वाले हास्पिटल डाक्टरों व दवाई की कमी से खुद ही बीमार दिखायी दे रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों की हीलाहवाली व भ्रष्टाचारी नीति से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का भी जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे असहाय व गरीब लोग भटकने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही हाल कमालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का है। जहां पर बुनियादी सुविधायें तक मरीजों को उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं।

[bannergarden id=”8″]

बुधवार को कमालगंज क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी पूनम कुमारी पत्नी सुधीर  सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज पहुंची। जहां पर डाक्टर ने एक्सरे करवाने व बलगम की जांच करवाने की बात कही। पूनम जब अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन के पास एक्सरे करवाने पहुंची तो उसने कहा कि अभी चार दिन तक एक्सरे नहीं हो पायेगा, बिजली नहीं आ रही है। जिस पर पूनम ने कहा कि उसका एक्सरे जनरेटर चलाकर कर दें। लेकिन एक्सरे टेक्नीशियन ने कहा कि जनरेट में डीजल ही नहीं है तो एक्सरे कैसे हो जायेगा और उसने युवती को टरका दिया।

[bannergarden id=”11″]

जब इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी श्रीप्रकाश से बात की गयी तो बात नहीं हो पायी। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वह केन्द्र प्रभारी के लिए फोन करेंगे। किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जायेगी।