मार्ग दुर्घटना में रिटायर शिक्षक सहित चार घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के निकट मंदिर दर्शन के लिए accidentजा रहे रिटायर्ड शिक्षक की कार सामने से आ रही टैक्सी से टकरा गयी। जिसमें शिक्षक सहित उसकी पत्नी घायल हो गयी।

राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी डबरी जूनियर हाईस्कूल के रिटायर्ड अध्यापक 62 वर्षीय प्रथमेश सिंह चौहान अपनी पत्नी मंजू चौहान के अलावा अपने पुत्रों को लेकर मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीवकरोरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी सामने से आ रही टैक्सी से अध्यापक की कार जा टकरायी। टैक्सी में टक्कर होने से पहले ही सवारियां कूद गयीं और टैक्सी बुलेरो में जा धंसी। जिसमें प्रथमेश व उनकी पत्नी मंजू चौहान घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल रिटायर शिक्षक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

[bannergarden id=”11″]

वहीं मैनपुरी के चौहानपुर थाना एलाऊ के राहुल काला निवासी शिवम राजपूत पुत्र चन्द्रभान फतेहगढ़ अपने मामा के यहां एक शादी समारोह में आया था।जहां से वह बाइक द्वारा वापस जा रहा था तभी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर के निकट शिवम की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे वह घायल हो गये। तीसरी घटना में 10 वर्षीय मुस्कान निवासी दमदमा कला खेल कायमगंज अपने घर से सडक पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

[bannergarden id=”8″]