अशंकालिक अनुदेशकों को काउन्‍सलिंग के समय ऑनलाइन आवेदन की कापी भी लानी होगी

Uncategorized

teacher-bbफर्रुखाबाद: जनपद के 122 पूर्व माध्‍यमिक विद्यालयों के 366 अशंकालिक अनुदेशकों की काउंसिलिंग 30 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रारम्‍भ होगी। जनपद में जारी कटऑफ के अन्‍तर्गत आने वाले अभ्‍यर्थि‍यों को काउन्‍सलिंग के समया मूल प्रमाण पत्रों व फीस की रसीद के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रति भी साथ लानी होगी। काउन्‍सलिंग में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थियो की सूची कार्यालय में चस्‍पा कर दी जायेगी। जिन अभ्‍यर्थियों के नाम कटऑफ मेरिट के अनुसार सूची में सम्‍मिलित रहेंगे केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों को काउंसिलिंग का मौका मिलेना। काउन्‍सलिंग के समय अभ्‍यर्थियों को निम्‍नांकित पत्राजातों की स्‍वहस्‍ताक्षरित छायाप्रतियां (दो सेट में) चयन समिति के समक्ष मूल अंक/प्रमाण पत्रों सहित उपस्थिति होना पडेगा –

 1- ऑनलाइन आवेदन पत्र की कापी, 2- फीस जमा की चालान रसीद, 3- ऑन लाइन मेरिट सूची की कापी, 4- हाईस्‍कूल शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, 5- इण्‍टरमीडिएट शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, 6- स्‍नातक शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, 7- प्रोफेशनल योग्‍यता का शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, 8- मूल निवास प्रमाण पत्र, 9- जाति प्रमाण पत्र, 10- विशेष कैटेगरी सम्‍बन्धित प्रमाण पत्र, 11- दो पासपोर्ट फोटो