भाजपा मण्डल अध्यक्षों को लेकर नेताओं ने बजायी अपनी अपनी ढपली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी की घोषणा के बाद जनपद में कार्यकर्ताओं व mukesh rajput, mithlesh agrawal, rajani sareen, dinesh katiyar, pawan gautam, mansingh pal, bhoodev rajput, vimal katiyarपदाधिकारियों में जो रार फैली वह किसी से छिपी नहीं। जिला कमेटी को लेकर रुष्ट चल रहे विभिन्न भाजपा नेताओं के द्वारा बैठकें आयोजित कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलायी गयी। जिसमें संगठन में फैली रार पर विचार करने के साथ साथ ही मण्डल अध्यक्षों की सूची को जारी करने को लेकर नाम भी मांगे गये थे। जिसमें बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं ने अपनी अपनी ढपली और अपना अपना राग दर्शाया।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि जनपद में 27 मण्डलों में से चार मण्डल अध्यक्षों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। शेष 23 मण्डलों के अध्यक्षों के लिए नाम मांगे गये। प्रत्येक मण्डल से तीन तीन भाजपा नेताओं के नाम सूची में शामिल किये गये। बैठक में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से इस सम्बंध में सुझाव मांगे गये। जिसमें नेताओं ने अपने अपने करीबी व्यक्तियों के नाम सूची में दर्ज कराने का हर संभव प्रयास भी किया। इस दौरान 23 मण्डल अध्यक्षों के लिए सूची तैयार कर लिये जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। इसी दौरान बैठक में जिला कमेटी को लेकर चल रही विरोध की लहर पर भी गंभीरता से विचार किया गया। बैठक में कहा गया कि अगर किसी भी संगठन के व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह जनपद में किसी भी वरिष्ठ नेता से मिलकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता है। लेकिन रुष्ट चल रहे नेताओं की मांगों पर कोई विशेष विचार नहीं किया गया।

[bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने बताया कि लिस्ट अभी तैयार नहीं हुई है, सिर्फ नामों पर विचार किया गया है। मण्डल अध्यक्षों के नामों की लिस्ट तैयार होने के बाद प्रदेश नेतृत्व को भेजी जायेगी। जहां से पास होने के बाद ही मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की जायेगी। इस दौरान भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल के अलावा डा0 रजनी सरीन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, अमर सिंह खटिक, विमल कटियार, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, सत्यपाल सिंह, पवन गौतम, सुरेन्द्र कटियार, मानसिंह पाल आदि मौजूद रहे।