शिक्षकों के खिलाफ करायी गयी एफआईआर को करायेंगे वापस

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री गुमान सिंह यादव ने जनपद पहुंचकर सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने एफआईआर कराने की teachersबात सामने रखी तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ करायी गयी एफआईआर वह वापस करायेंगे।

उसी दौरान मूल्यांकन बहिष्कार की बात की गयी तो बताया कि हम लोगों ने केवल 25 अप्रैल को बहिष्कार किया और अब हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे। मूल्यांकन के पैसे प्रति कापी 2 रुपये अवश्य वृद्वि करवायेंगे। यह हमारा वादा है।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने कहा कि बीते दिन बहिष्कार को लेकर जो एफआईआर करायी गयी है उसकी अभी तक उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं है। यदि एफआईआर गलत तरीके से करायी गयी है तो उसे वापस कराया जायेगा। वहीं जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि बहिष्कार के समय कापी फाड़ने या किसी तरह का हंगामा करने जैसी कोई घटना नहीं घटी है। यह सब गलत तरीके से एफआईआर करायी गयी है। इस दौरान महामंत्री  गुमान सिंह ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर शिक्षकों से मुलाकात की।

[bannergarden id=”11″]