प्रेम प्रसंग में बीए के छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरह निवासी हरिनाथ तोमर के 22 वर्षीय पुत्र भानू FAMILYने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को सिर में गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

शनिवार की शाम तकरीबन 9 बजे भानू घर से निकल गया। घर से कुछ दूरी पर ही जब गोली चलने की आवाज सुनी गयी तो आस पास के लोग भी एकत्रित हो गये। मौके पर देखा तो भानू का रक्त रंजित शव जमीन पर पड़ा था। अचानक भानू के द्वारा खुद को गोली मार लेने की घटना से पूरे गांव में कोहराम सा मच गया। देखने वालों की भारी भीड़ शाम को ही घटना स्थल पर एकत्रित हो गयी। भानू अमृतपुर के कुबेरपुर डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की बजह परिजनों ने बताने से ही फिलहाल इंकार कर दिया लेकिन कानाफूसी में परिजनों ने बताया कि भानू को किसी ने मारकर यहां डाला है। वहीं युवक के प्रेम प्रसंग की भी चर्चायें तेज हैं।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज संतोष भारद्धाज ने बताया कि मृतक के पिता हरिनाथ ने आत्महत्या के सम्बंध में तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

[bannergarden id=”11″]