पोर्न साइटों पर बैन के विरोध में उतरी सनी-लियोन

Uncategorized

नई दिल्ली: लड़कियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए पोर्न व एडल्ट फिल्मों को जिम्मेदार ठहराने पर पोर्न स्टार से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली सनी लियोन ने ऐतराज जताया है। सनी ने कहा कि पोर्नोग्राफी मनोरंजन का सिर्फ एक जरिया है। इस पर रोक लगाने से इन अपराधों को खत्म नहीं किया जा सकता है। जो लोग ऐसा समझते हैं, वे बिल्कुल गलत हैं।
Sunny21पोर्न स्टार सनी ने कहा कि जिन्हें इस तरह के अपराध करने होते हैं, उन्हें किसी साइट के सहारे की जरूरत नहीं होती है। उनके दिमाग में पहले से ही ऐसी गंदगी छिपी होती है। बच्चों को अपनी पहली शिक्षा मां बाप से मिलती है। तो क्या घर से वे ये सब सीखते हैं। ये कहना बिल्कुल गलत है। इन वारदातों के लिए हम पोर्न उद्योग को गाली नहीं दे सकते हैं। इन सब को रोकने के लिए सरकार को कड़े कानूनों के साथ आगे आना होगा। साथ ही, समाज को अपनी सोच और नजरिया बदलना होगा।
सनी ने ये बातें तब कहीं, जब बीते दिनों पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप मामले में ये बात सामने आई कि आरोपियों ने गुनाह करने से पहले फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे। एक आरोपी ने तो यहां तक स्वीकार किया कि सेक्स के वीडियो देखने के बाद ही उन दोनों के मन में संभोग की इच्छा जागृत हुई थी। इसके बाद लोगों ने पोर्न वेबसाइट पर हमला बोला और इससे संबंधित सभी साइटस बंद कराने की मांग उठाई। इससे पहले भी कई बार इस तरह की मांग उठ चुकी है। कई समाज विद का मानना है कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले एडल्ट सीन और पोर्न वेबसाइट की वजह से देश में यौन उत्पीड़न इतना बढ़ गया है। इन पर जल्द से जल्द रोक लगाने की जरूरत है।
इस मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सरकार ने भारत की 546 पोर्न वेबसाइट पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सनी ने कहा कि उन्हें भारतीय दर्शकों ने बहुत जल्द ही अपना लिया है। उन्हें यहां काफी प्यार मिला है। वे भारतीय दर्शकों की शुक्र गुजार हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जगह दी।