बसपा की बैठक में कार्यकर्ताओ को संघर्ष करने की नसीहत

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों में bspउठापटक तेज होती जा रही है। सभी राजनैतिक दल अपने अपने चुनाव को लेकर गोटियां फिट करने में जुट गये हैं। बहुजन समाज पार्टी ने अंगूरी बाग स्थित एक गेस्टहाउस में विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संघर्ष करने की नसीहत दी गयी।

[bannergarden id=”8″]

बैठक में उपस्थित लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। लोकसभा चुनाव किसी भी समय घोषित हो सकते हैं। इसके लिए बसपाइयों को संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाजपार्टी में किसी भी व्यक्ति का शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

कार्यक्रम में पहुंचे कानपुर मण्डल जोन कोआर्डीनेटर भीमराव अम्बेडकर ने भी कार्यकर्ताओ से कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मायावती को दिल्ली तक पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें। मण्डल कोआर्डीनेटर नरेन्द्र कुशवाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ी जाति के विधानसभा उपाध्यक्ष व एक दलित समाज के व्यक्ति को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जायेगा। इसके साथ ही हर पिछड़ी जाति के व्यक्ति से विधानसभा उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी। इस दौरान वरिष्ठ नेताओ ने कार्यकर्ताओ से उनकी कार्यशैली के विषय में पूछताछ की। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन पार्टी जिलाध्यक्ष अजय भारती ने किया।

[bannergarden id=”11″]

बैठक में सुदेश पाल, रामनरेश गौतम, रामरतन गौतम, जंगालीलाल बाथम, चंदेश राजपूत, राकेश राठौर, राजीव चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता, सत्यपाल जाटव, अरविंद ठाकुर, विजय गौतम, विनोद गौतम, राजकुमार गौतम, सुरेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।