FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के राजीवगांधी नगर कालोनी स्थित अरिहंत इंस्टीट्यूट के चार छात्र छात्राओं का अनुदेशक की कम्प्यूटर शिक्षा में चयन कर दिया गया है। जिसको लेकर संस्थान में रोजगार पाने वाले चार छात्रों का नाम और बढ़ गया है।
बीते कई वर्षों से अरिहंत इंस्टीट्यूट मोबाइल व कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के कोर्स करा रहा है। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने रोजगार प्राप्त किया है। संस्था के प्रबंधक नारायण कुमार दुबे ने बताया कि उनके यहां पीजीडीसीए, डीटीपी, टैली, फोटोशाप के अलावा कम्प्यूटर हार्डवेयर में सीएससी, एडीसीएचएन, नेटवर्किंग कांसेप्ट के कोर्स बहुत ही सस्ती दरों पर छात्रों को कराये जा रहे हैं। मोबाइल रिपेयरिंग में चाइनीज मोबाइलों का शाफ्टवेयर, हार्डवेयर, फ्लेशिंग, अनलाकिंग एवं चिपलेबिल रिपेयरिंग का कोर्स कराया जा रहा है। इसके लिए इस सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उनके द्वारा उनके संस्थान में जुलाई 2012 में पीजीडीसीए का डिप्लोमा करने वाले अनुज मिश्रा, अमित मिश्रा, शिल्पा देवी व उपासना का चयन अनुदेशक भर्ती कम्प्यूटर शिक्षा में हो गया है।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने बताया कि उनके संस्थान द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा एमएचआरडी से मान्यता प्राप्त है। जो तकरीबन हर जगह भर्ती इत्यादि में मान्य हो सकता है। इसके अलावा शीघ्र ही डीओएईसी की मान्यता संस्थान को मिलने जा रही है। सस्ती दरों पर सारे कोर्स उपलब्ध हैं। उन्होंने अनुदेशक में चयन हुए चारो छात्र छात्राओं को बधाई दी। इस सम्बंध में श्री दुबे ने बताया कि प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी संस्थान में कोर्स सीखने के लिए आवेदन करते हैं। जिनमें से कोर्स पूरा होने के बाद कई विभिन्न क्षेत्रों में चयन कर लिये जाते हैं।
[bannergarden id=”11″]