कार और हेलीकॉप्टर की तलाशी पर ‘लाल’ हुईं मायावती

Uncategorized

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती अपने हेलीकॉप्टर और कार की तलाशी से नाराज हो गईं हैं। मायावती की कार और हेलीकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग के कहने पर ली गई थी।
Maya Helicoptor
घटना कर्नाटक के गुलबर्गा की है। मायावती कर्नाटक के गुलबर्गा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। जहां चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उनकी कार और हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के बाद उन्हें जाने दिया गया, लेकिन बाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने अपनी नाराजगी जाहिर की। माया ने आरोप लगाया कि चूंकि वो एक दलित नेता हैं इसलिए उनकी कार की तलाशी ली गई। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को सोनिया गांधी और सुषमा स्वराज के साथ ऐसा करने की चुनौती दे डाली।

[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]