दोस्त के ताऊ के अंतिम संस्कार में आये युवक की गंगा में डूबने से मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के तेरा सकवाई निवासी विवेश गौर पुत्र कप्तान सिंह के ताऊ के अंतिम ganga1 ganga2संस्कार में आये दोस्त की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। काफी मसक्कत के बाद गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया।

[bannergarden id=”8″]

विवेश गौर दिल्ली के खिचड़ीपुर में रह रहा है। जहां वह गोविंदपुरी में एक गैस एजेंसी में काम करता है। विवेश के साथ ही उसका दोस्त करन भी काम करता था। बीते दिन विवेश के ताऊ मलखान सिंह की मौत हो गयी थी। जिनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विवेश के साथ करन भी आया था। शव का स्वर्गधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद परिजन गंगा स्नान के लिए दूसरे घाट पर पहुंचे। जहां सभी लोग स्नान करने लगे। उसी दौरान करन बगैर कपड़े उतारे गंगा नदी में घुस गया। लोगों के अनुसार वह दारू के नशे में भी था। तभी अचानक करन का पैर गहरे पानी में जाने से गंगा में डूब गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर घटियाघाट चौकी प्रभारी सत्यनिरूपण पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तकरीबन 3 घंटे बाद शव को गंगा से बरामद कर लिया। विवेश के भतीजे शैलेन्द्र ने बताया कि करन के परिजनों को दिल्ली में सूचना दे दी गयी है। शीघ्र परिजन फर्रुखाबाद पहुंचेंगे।

[bannergarden id=”11″]